जूही चावला की बेटी "जाह्नवी " करेगी बॉलीवुड में एंट्री
जूही चावला के नाम से तो आप सभी वाकिफ है ही, उन्होंने बॉलीवुड में अपने दम पर जो मुकाम हासिल किया है वो हर किसी के लिए पा पाना संभव भी नही है, एक दौर था जब जूही का फिल्म में होना मतलब हिट होने की गारंटी होता था हालाँकि समय बदला नया दौर आया और अब अगली पीढी की हीरोइनों का वक्त आया है जिनमे जूही चावला की बेटी भी शामिल है, जूही चावला की शादी व्यापारी जय मेहता से हुई थी जिनसे उन्हें एक बेटी हुई और उसका नाम जाह्नवी रखा गया और जाह्नवी अब बड़ी हो रही है।
जाह्नवी मेहता की उम्र फिलहाल 17-18 साल है जिन्होंने धीरू भाई अम्बानी इंटरनेशनल स्कूल से पढ़ाई की है और इस स्कूल में देश के सभी बड़े दिग्गज लोगो के बच्चे पढ़ा करते है, इस स्कूल में पढाई करने के बाद जाह्नवी को आगे की पढ़ाई के लिए लन्दन भेज दिया गया है।
अब खबरे आ रही है कि आने वाले दो सालो में जूही की बेटी जाह्नवी इंडिया लौटकर के बॉलीवुड में एंट्री ले सकती है और एंट्री लेने में तो उन्हें किसी बात की कोई दिक्कत नही आयेगी क्योंकि उनकी माँ के स्टारडम के आगे तो बड़े बड़े डायरेक्टर बिखर जाते है तो ऐसे में संभावनाए तो बहुत ही ज्यादा है कि आप जल्द ही जाह्नवी को फिल्म इंडस्ट्री में देखे हालाँकि उन्होंने एक्टिंग की ट्रेनिंग ली है या फिर नही।
इस बात पर तो अब तक कोई खुलासा नही हुआ है लेकिन एक्टिंग के अलावा जिस ख़ूबसूरती की जरूरत होती है वो तो उनके अन्दर बड़े ही अच्छे से भरी हुई है इस बात में कोई शक नही कि वो अपने आप में ही बहुत अच्छे से आगे आयेगी लेकिन कब आयेगी और किसके डायरेक्शन में आयेगी इस बात का खुलासा किसी ने भी नही किया है।
No comments